दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटे 25 लाख रुपए

गाजियाबाद। गोविंदपुरम सी ब्लॉक में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया। जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर चार पेट्रोल कर्मचारियों को फायरिंग कर 25 लाख रुपए लूट कर बड़े आराम से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दे कि डासना पुल के पास स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप के कर्मचारी बैंकों की हड़ताल होने के चलते एचडीएफसी बैंक गोविंदपुरम सी ब्लॉक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक अपाचे पर दो बाइक सवार बदमाश और एक स्प्लेंडर पर एक बदमाश ने पहले दो कर्मचारी सनी शुक्ला और पप्पू कुमार की बुलेट मोटरसाइकिल को जिस पर बैग था, गिरा दिया और कर्मचारियों ने बैग लूटने का प्रयास किया कर्मचारियों दुवारा बैग देने में आनाकानी की । इसी बीच दो कर्मचारी निलेश त्यागी और ऋषभ शर्मा भी उनके पास आ गए। इसी बीच बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और डराने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर कर दिए । पेट्रोल कर्मचारियों ने डर के मारे बैग दे दिया और बदमाश पिस्टल लहराते हुए बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। इस बीच पेट्रोल पंप के कर्मचारी पप्पू कुमार और सनी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ नीलेश त्यागी और ऋषभ शर्मा चारों पेट्रोल पंप के 25 लाख रुपए जमा करने के लिए गोविंदपुरम सी ब्लॉक एचडीएफसी बैंक जा रहे थे। तभी पीछे से आए दो बाइकों पर तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को गिरा कर उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर उन से बैग छीन लिया और फरार हो गए । इस मामले की सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी गई और पुलिस को दी गई। आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है । एसएसपी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अरिहंत पेट्रोल पंप के 4 कर्मचारियों से तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा गन पॉइंट पर 25 लाख रुपए की लूट की सूचना पर अपने आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें