भास्कर समाचार सेवा।
बिजनौर। बिजनौर से बड़ी खबर है जहां पर 13 वर्षीय लड़की ने अपनी दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी,आरोपी लड़की सौतेली बड़ी बहन बताई गई है,आरोपी ने दुपट्टे से दोनो बहनों का गला घोंटकर हत्या की है और अपना जुर्म कबूल कर लिया है,लड़की के मुताबिक़ उनका बड़ा परिवार है और घर का सारा काम उसको ही करना पड़ता था इसलिए बहनों की हत्या की है,नूरपुर थाना क्षेत्र के गोहावर गांव में देर रात की घटना