250 रुपये में घर पर होगा कोविड-Test, भारत इस Kit को बनाने वाला एकमात्र देश है

कोविड-19 Home Test Kit : भारत वुहान वायरस से लड़ने हेतु केंद्र सरकार के स्तर पर जीतोड़ मेहनत कर रहा है। प्रतिदिन 15 लाख से भी ऊपर टेस्ट किए जा रहे हैं, अब तक लगभग 19 करोड़ भारतीयों को कम से कम टीके की एक डोज़ लगाई जा चुकी है। परंतु बात इतने पर ही नहीं रुकती। अब घर बैठे भी कोविड-19 की टेस्टिंग हो सकती है, वह भी महज 250 रुपये में।

जी हाँ, अब घर बैठे कोविड टेस्टिंग संभव भी है और सरल भी। ICMR ने हाल ही में होम टेस्टिंग किट को स्वीकृति दी है। मीडिया  की रिपोर्ट के अनुसार, “ICMR ने एक होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है। इस किट के जरिये घर में ही नाक से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकते हैं। होम टेस्टिंग सिर्फ एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है, यानि वो मरीज, जिन्हे कोई लक्षण न हो, या जिन्हे बहुत हल्के फुल्के लक्षण हो।”

ICMR ने अपने विश्लेषण में कहा, “होम टेस्टिंग किट सिर्फ एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। यह उनके लिए भी है जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिये पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।”
तो कोविड-19 Test Kit काम कैसे करेगा? दरअसल जो भी इस किट का उपयोग करेगा, उसे सर्वप्रथम टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। मोबाइल फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।इसके अलावा जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा। लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा। होम आइसोलेशन Testing Kit के लिए माई लैब डिस्कवरी सल्यूशन लिमिटेड को ऑथराइज किया गया है। यह पुणे की कंपनी है। इस कोविड-19 Test Kit का नाम COVISELF (Pathocatch) है।

ये न केवल एक बहुमूल्य एप है, जो काफी हद तक अस्पतालों से मरीज़ों की संख्या को कम करने में सहायक है, बल्कि ये अपने आप में एक क्रांतिकारी एप है, क्योंकि केवल भारत ने ही इस एप एवं किट को विकसित किया है। आगे चलकर ये होम टेस्टिंग किट कितना उपयोगी सिद्ध होगा, इसका अंदाजा किसी को भी इस समय नहीं है।