देश में कोविड के 3 नए मामले आने से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 110

नई दिल्ली । देश में कोरोना से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 107 से बढ़कर 110 हो गई है। सोमवार को सामने आए तीन मरीजों में एक महाराष्ट्र से, एक उत्तराखंड से और एक उत्तर प्रदेश से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के 11 राज्यों व तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों को पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक मौत भी हो चुकी है जबकि केरल में 22, उत्तरप्रदेश में 11, हरिय़ाणा में 14 विदेशी नागरिक, महाराष्ट्र में 32, कर्नाटक में 6, आंध्रप्रदेश में एक, जम्मू व कश्मीर में 2, तमिलनाडु में एक, लद्दाख में तीन, राजस्थान में 2, पंजाब में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। 110 मामलों में 9 मरीज इलाज के बाद घर जा चुके हैं और दो मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें 17 मरीज विदेशी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय व विभागों की नजर है। पकड़े जाने पर उन्हें सजा हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।

कोरोना के चलते अंडमान व निकोबार प्रशासन बंद करेगा सभी पर्यटक स्थल

नई दिल्ली ।कोरोन वायरस के कहर को देखते हुए अंडमान और निकोबार प्रशासन ने पर्यटकों को 16 मार्च से 26 मार्च तक घूमने न आने का परामर्श जारी किया है। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी कोरोना का एक भी मामला नहीं आय़ा है लिहाजा ऐसा न हो इसके लिए एतिहातन कदम उठाते हुए वहां के स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार आधी रात से अंडमान और निकोबार के सभी पर्यटक स्थल बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा वहां के सभी टूर ऑपरेटर को भी बुकिंग कैंसिल या फिर घूमने फिरने की तारीख की योजनाएं आगे बढ़ाने को कहा गया है।

जो पर्यटक वहां पहुंच चुके हैं उन्हें भी अपने  अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रशासिनक अधिकारी ने कोविड19 पर परामर्श जारी करते हए आमजन को भीड़ से दूर रहने की सलाह दी है। इन दस दिनों में पर्यटन स्थल जैसे समुद्री तय, जेटी, वाटर स्पोर्ट्स, इको टूरिज्म साइट्स बंद रखी जाएंगी। इसके सेलूलर जेल सहित अन्य पर्यटन स्थल भी बंद रखे जाएंगे।

ओडिशा में कोरोना वायरस पाजिटिव का पहला मामला सामने आया, इटली से लौटा था युवक

ओडिशा में कोरोना वाइरस पाजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है। इटली से लौटे वाले 31 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस से पीडित होने की पुष्टि हुई है। वर्तमान में यह युवा भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती है। उसके पास कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद उसके खून व पेसाब के सैंपल परीक्षण के लिए भुवनेश्वर के ही आरएमआरसी भेजे गये थे। इसमें कोरोना वा.रस होने की पुष्टि हुई है। आरएमआरसी में परीक्षण में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के एक विशेष टीम कैपिटल अस्पताल पहुंचकर युवक की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सोमवार को बाद में इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक जरुरी बैठक आयोजित की जाएगी ।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर का रहने वाला यह युवक गत 6 मार्च को इटली से लौटा था। उसकी तबियत खराब होने के कारण वह 14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था। इसके बाद डाक्टरों ने उसकी पेसाब और खून के नमुने आरएमआरसी को परीक्षण के लिए भेजा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक