गणतंत्रता दिवस के मौके पर असम में 4 ग्रेनेड धमाके, पुलिस जांच में जुटी

गुवाहाटी। गणतंत्र दिवस पर असम के दो जिलों में ग्रेनेड के जरिए 4 बड़े धमाके किए गए है। 3 धमाके डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव में किया गया। हालांकि इन धमाकों में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि डिब्रूगढ़ जिले के ग्राहम बाज़ार में एक धमाका हुआ। वहीं एटीरोड पर एक गुरुद्वारे के पास भी धमाका किया गया। ये दोनों इलाके डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतरगर्त आते हैं। पुलिस ने कहा कि एक और विस्फोट दुलियाजान के ऑयल टाउन में हुआ। असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र में भी धमाका हुआ है। धमकों की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इन धमाकों में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक