रंजीत बच्चन हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड सस्पेंड

लखनऊ: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देश पर लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इनमें परिवर्तन चौक चौकी प्रभारी संदीप और पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या में बदमाशों ने मुंगेर की बनी .32 बोर पिस्टल का इस्तेमाल किया था।

बता दें, रविवार सुबह विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रंजीत के मौसेरे भाई आशीष को भी गोली लगी है।

एक तरफ इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मोबाइल लूट के दौरान हत्या की भी बात सामने आ रही है।

ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक, हमलावरों ने रंजीत बच्चन और उनके मौसेरे भाई का मोबाइल छिना। इसी दौरान गोली चलाई गई जो रनजीत के सिर में लग गई।

सपा ने योगी सरकार से मांगा इस्तीफा

रंजीत ​बच्चन समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे। वह सपा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते रहे हैं। उनकी हत्या के बाद सपा ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या से आम जनमानस में दहशत है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक