दिल्ली में कोरोना के 425 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8895 हुई

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8895 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 473 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक कुल 3518 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है।


दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 8895 मामले सामने आए हैं। वहीं 3518 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं कोरोना से अब तक 123 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 5254 अभी एक्टिव केस हैं। दिल्ली में जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या कम होकर 78 रह गई है। दिल्ली में अब तक 1,25,189 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें