हाईस्कूल के 5 छात्रों ने सेल्फी के चक्कर में खुद दे दी मौत को दावत, लेकिन….

क्या है पूरा मामला

यूपी के बाराबंकी जिले में हुई इस दर्दनाक घटना ने लोगो के रौंगटे खड़े कर दिए. बता दे युवाओ में सेल्फी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन कभी-कभी यही लत लोगो की जान भी ले सकती है। यही इस मामले में भी हुआ। बता दे एक बार फिर सेल्फी लेने के चक्कर में हाइस्कूल के एक छात्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। यह घटना यूपी के बाराबंकी की रेट नदी के पुल पर घटी, जानकारी के लिए बताते चले यहाँ हाईस्कूल के 5 दोस्त रविवार के दिन छुट्टी मनाने के लिए पहुंचे और उन लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लग गई। सेल्फी लेने के चक्कर में प्रियांशु नाम का एक छात्र नदी में डूबने लगा, जिसके बाद बाकी चार लड़कों ने उसे बचाने की काफी कोशिशें की, लेकिन बचा नहीं सके। लड़के के घरवालों ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।

जानिए पूरा ममला 

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में रेट नदी के पुल पर एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 10वीं क्लास के एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में नहीं में डूबने कर मौत हो गई। इस घाटना पर परिजनों के मुताबिक, उनके लड़के को उसके दोस्त जिनके नाम तुषार, सौरभ, श्रदुल, और अभिनव है उसे बुलाकर अपने साथ ले गए थे। जब शाम तक उनका लड़का घर नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। उन लोगों ने अपने लड़के को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में उन दोस्तों से पता किया गया, जो उनके लड़के को बुलाकर ले गए थे। उसके बाद पूरा मामला खुल कर सामने आया। अभी तक पुलिस को प्रियांशु का शव नहीं मिल पाया है।

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक लापता छात्रा के मामा शिव कुमार सिंह जो कि जीआरपी में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि मेरी बहन आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहती है। बहन ने उन्हें बताया कि घर पर कुछ लड़के आए थे और उनके लड़के प्रियांशु को बुलाकर ले गए थे। शाम तक जब मेरा भांजा नहीं आया तो मेरी बहन ने मुझे इस बात की जानकारी दी। जब बाकी लड़कों से पता किया तो उन लोगों ने पहले आनाकानी की। बाद में कुबूल किया कि वह लोग उसे बुलाकर ले गए थे। जब कहीं पता नहीं चला तो लड़के के मामा ने नगर कोतवाली में उसके गायब होने की सूचना दी। तो पचा चला कि वह लोग प्रियांशु के साथ यहां आए थे। मामा ने बताया कि लड़के के पिता आर्मी में हैं औऱ इस समय कश्मीर में पोस्टेड हैं।

सेंट्रल एकेडमी स्कूल में पढ़ते हैं छात्र

बाकी बचे लड़कों के परिजनों ने बताया कि पांच लड़के क्रिकेट खेलने के लिए यहां आए थे। सभी सेल्फी लेने के लिए रेट नदी के किनारे चले गए। उसी समय इनमें के प्रियांशु नाम का एक लड़का डूबने लगा। उसे डूबता देख बाकी लड़कों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके। पांचो लड़के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में एक ही क्लास में पढ़ते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें