युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर , गला रेत कर किया हत्या का प्रयास , चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । थाना कटघर के इलाके गांव सैनियो वाली गली निवासी बबलू सिंह के 32 वर्षीय भाई प्रेम शंकर सैनी को गत 9 मई की दोपहर चार युवक कटघर स्थित ऊंचा गांव शमशान घाट पर ले गए थे । जहां पहले नशा सुंघाकर उसे बेहोशी की हालत में किया फिर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से किसी तेज धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट डाली । चारो आरोपी युवक मुशाहिद और उसके तीन अज्ञात साथियों ने यह समझा अब प्रेम शंकर सैनी मर चुका है। उसे झाड़ियों में डाल कर चारों मौके से फरार हो गए । 30 वर्षीय प्रेम शंकर सैनी घायल अवस्था में सड़क तक पहुच गया और लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही घायल के परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुच गए थे और डॉक्टरों के कहने पर उसे उचित इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया। थाना कटघर पुलिस ने घायल के भाई बबलू सैनी की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी मुशाहिद और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर घायल युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें