
बॉलीवुड में जो फिल्मे पहले दिखाई जाती थी और जो फिल्मे अब दिखाई जाती है, उनमे काफी अंतर देखने को मिलता है. वैसे अगर पिछले जमाने की बात करे तो उस समय बॉलीवुड में हीरो के इलावा विलेन के किरदार को भी काफी धमाकेदार तरीके से दिखाया जाता था. जी हां आपको पुराने जमाने की फिल्म शोले तो याद ही होगी. जिसमे गब्बर के रोल में अमजद खान ने बड़ा दमदार किरदार निभाया था. तभी तो आलम ये है कि आज भी लोगो को उनका वो किरदार बखूबी याद है.
अगर हम सच कहे तो गब्बर के किरदार ने उन्हें एक विलेन के रूप में वास्तव में ऊंचाई की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था. यानि इस फिल्म के बाद वो रातोरात सुपरस्टार बन गए थे. यहाँ तक कि लोग उनसे सच में डरने भी लगे थे. हालांकि लोगो ने उनके इस किरदार को काफी पसंद भी किया था. बरहलाल अमजद खान ने फिल्म में भले ही विलेन का रोल किया हो, लेकिन अपनी असली जिंदगी में वो काफी मजाकीय इंसान थे. यहाँ तक कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वो लोगो का मनोरंजन करते रहते थे. बता दे कि उन्होंने अपने बीस साल के करियर में एक सौ बीस से भी ज्यादा फिल्मे की है. मगर जिस फिल्म के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, वो शोले है.
वैसे आपको बता दे कि अमजद खान को चाय पीने का बेहद शौंक था. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि वो दिन में कम से कम तीस से पैंतीस कप चाय के पी जाते थे. जी हां शूटिंग के दौरान आलम ये था कि, उन्हें हर पंद्रह मिनट के बाद चाय चाहिए होती थी. मगर एक दिन अमजद खान ने शूटिंग के दौरान जब चाय मांगी, तो उन्हें चाय नहीं मिली. इसकी वजह ये थी कि जिस जगह शूटिंग हो रही थी, वहां दूध खत्म हो गया था. हालांकि इसके बाद अमजद खान ने जो किया, उसे देख कर हर कोई चौंक गया.
जी हां शूटिंग के अगले ही दिन अमजद खान सेट पर एक हट्टी खट्टी भैंस लेकर आ गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब सेट पर दूध की कमी नहीं होनी चाहिए. मगर अफ़सोस कि एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी. दरअसल एक दिन वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोआ जा रहे थे, लेकिन उसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. जिसमे उनकी तरह पसलियां टूट गई. बरहलाल इस एक्सीडेंट के बाद दवाईयां खाने की वजह से और काम न करने की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ता गया. जिसके चलते महज 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
गौरतलब है कि उनके मुश्किल के दिनों में उनके सबसे करीबी दोस्त यानि अमिताभ बच्चन ने उनकी काफी मदद भी की थी.