कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से किया गया निलंबित, जानिए पूरा मामला…

नई दिल्ली । लोकसभा और राज्यसभा में पिछले दिनों से जारी हंगामे के बीच लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला ने पिछले दिनों विपक्षी दलों के सांसदों को खराब व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी । उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर संसद की गरिमा का किसी सांसद ने उल्लंघन किया तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा । इस सब के बाद गुरुवार को कांग्रेस के 7 सांसदों को पूर् सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है । सभापति से पत्र छीनने पर कांग्रेस के गौरव गोगोई समेत टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह समेत 7 सांसदों को निलंबित किया है ।

बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सदन में जब मत संख्या 13 तथा 14 पर चर्चा की शुरुआत हुई तब कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित कागज अध्यक्ष पीठ से छीन लिए और उछाले गए । संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत पहली बार हुआ है । उन्होंने सांसदों के इस आचरण की निंदा की । इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले कांग्रेस के गौरव गोगोई समेत टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह समेत 7 सांसदों को निलंबित किया है ।

बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए अड़ा है। उसने गुरुवार को लगातार चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सभापति वैंकेया नायडू नारेबाजी से नाराज हो गए। उन्होंने सांसदों से कहा कि ये संसद है, कोई बाजार नहीं। उधर, हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। स्पीकर ओम बिड़ला सदन में विपक्ष के व्यवहार से दुखी हैं। वे आज दूसरे दिन भी लोकसभा नहीं आए। विपक्ष के शोर-शराबे से बुधवार को भी संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक