रजवाह में खंदी लगने से 70 बीघा फसल हुई जलमग्न

किसानों ने भेजी सूचना, कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, आक्रोश व्याप्त
मैनपुरी/करहल – तहसील क्षेत्र के गांव असरोही के निकट रजवाह में खंदी लग जाने से लगभग 70 बीघा आलू, गेहूं, लहसुन की फसल जलमग्न हो गई। किसानों की सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे किसानों में आक्रोश है। तहसील क्षेत्र के गांव असरोही के निकट रजवाह में खंदी लग जाने के कारण रजवाह का पानी खेतों में भर गया। असरोही के पास के गांव नगला सेवाराम, नगला दिक्क, बघेरा के खेतों में पानी भरने से लगभग 70 बीघा आलू गेहूं लहसुन की फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों ने रजवाह की पटरी कटने की सूचना एसडीएम करहल रतन वर्मा को दी। एसडीएम ने नहर विभाग के नंबर देकर सूचना देने को कहा। आरोप है सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने मशक्कत कर खेतों में भरे पानी को पंपसेट से खेतों से बाहर निकाला। रजवाह की पटरी जोड़ने की कोशिश की लेकिन पटरी पूरी तरह नहीं जुड़ सकी। किसानों ने रजवाह की पटरी जुड़वाने, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग डीएम से की है।


लेखपाल की कार्यशैली से भड़का आक्रोश
किसानों का आरोप है कि लेखपाल जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। किसानों की बात सुनने की बजाय गाली गलौज कर जेल भेजने की धमकी दी। किसानों ने डीएम और एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जवाह की नहीं हुई सफाई
सपा शासन में क्षेत्र से रजवाह को निकाला गया था। नगला सेवाराम, नगला दिक्क, बघेरा के पास रजवाह की ठीक से खोदाई और सफाई नहीं की गई। रजवाह का पानी आगे नहीं निकल पाता है। इससे रजवाह में खंदी लगने से फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो जाती हैं

वर्जन – रतन वर्मा एसडीएम करहल।
रजवाह में खंदी लगने से फसल जलमग्न होने की सूचना किसानों ने दी थी। नहर विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की। इसके वारे में पता लगाया जाएगा। पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी जाएगी।