
जयपुर, । राजस्थान में कोरोना से 8 और मौतें हुई। इनमें भरतपुर व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं के 1-1 संक्रमित शामिल है। इन्हें मिलाकर अबतक 399 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। राज्य में रविवार रात तक 327 नए संक्रमितों की वृद्धि हुई। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 271 हो गया है। इनमें से 13 हजार 611 लोग ठीक हो चुके हैं और 13 हजार 320 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
रविवार रात तक बीकानेर में 44, अलवर में 40, जोधपुर में 39, जयपुर में 38, झुंझुनूं में 23, भरतपुर व धौलपुर में 18-18, सिरोही में 15, अजमेर व बाड़मेर में 11-11, कोटा में 10, जालोर में 8, पाली में 7, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, करौली व राजसमंद में 5-5, उदयपुर में 4, दौसा, हनुमानगढ़, सीकर व अन्य प्रदेशों के 3-3, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर में 2-2 तथा जैसलमेर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण का पता चला।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 3261, जोधपुर में 2684, भरतपुर में 1540, पाली में 1081, उदयपुर में 685, कोटा में 640, नागौर में 618, धौलपुर में 605, सीकर में 512, अलवर में 503, अजमेर में 500, सिरोही में 460, डूंगरपुर में 431, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 356, चूरू में 303, बीकानेर में 289, बाड़मेर में 288, जालोर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 234, चित्तौडग़ढ़ में 210, टोंक में 200, दौसा में 134, जैसलमेर में 108, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं।
इसके अलावा करौली में 96, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, श्रीगंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 16 एवं बूंदी में 14 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 4899 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।