
–
मैनपुरी- बरनाहल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। बरनाहल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को अभिनय यादव उर्फ विक्की पुत्र फौरन सिंह निवासी सलूकनगर थाना बरनाहल ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फसा लिया था।
उसने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया था। शादी करने से मना करने पर युवती ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। बीते दिन इंस्पेक्टर बरनाहल ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट