कानपुर में चार सट्टेबाज गिरफ्तार,दो करोड़ से अधिक की नकदी बरामद


कानपुर. उत्तर प्रदेश की कानपुर नगर पुलिस ने रायपुरवां, गोविन्दनगर व नौबस्ता क्षेत्र से चार बुकी/सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो करोड़ से अधिकी की नकदी और चरस आदि बरामद की।

https://youtu.be/yti_Mv_MYy0


पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज रायपुरवां,गोविन्दनगर और नौबस्ता पुलिस ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर चार सट्टेबाजो विनय कुमार उर्फ विक्की ,सौरभ, अनिल उर्फ आशीष और विनय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही पर सट्टे के दो करोड़ सात लाख आठ हजार 800 रूपये की नगदी, नोट गिनने की मशीन, एक किलोग्राम चरस, तीन एटीएम कार्ड, 04 रजिस्टर, पांच मोबाइल फोन और पासपोर्ट बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सट्टे बाज कानपुर नगर के ही रहने वाले हैं।


उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।