Weather Update: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड, जानें अपने यहाँ के मौसम का हाल

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में शीतलहर चलने से कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है और नए साल के पहले दिन शुक्रवार को कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ तीन जनवरी से राहत मिलने की संभावना है.

. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हरियाणा के झज्जर, रोहतक, जींद, पानीपत, करनाल, कैथल और उत्तर प्रदेश के शामली, देवबंद और सहारनपुर के कुछ हिस्सों में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-

देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम

जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. हालांकि यह सिस्टम बहुत सक्रिय नहीं है. जबकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी के आसपास उत्तर भारत में आएगा, जो काफी सक्रिय होगा और उत्तर भारत के पहाड़ों पर व्यापक वर्षा एवं हिमपात दे सकता है.  मैदानी भागों में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हावाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में छत्तीसगढ़ और इससे सटे भागों के ऊपर दिखाई दे रहा है.

सम्पूर्ण भारत का 18 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान 

आगामी 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदलेगा. हवाओं के रुख में भी बदलाव होने से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है. हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा जिससे शीतलहर का प्रकोप और पाला पड़ने की आशंका अगले 24 घंटों तक भी बनी रहेगी.  

खबर साभार- कृषि जागरण