11वे दिन घटना का पर्दाफाश : पड़ोसी निकला महिला हत्या का आरोपी

हसनगंज उन्नाव। महिला की हत्या के मामले में नामजद आरोपी बरी पड़ोसी युवक निकला असली हत्यारा एसओजी टीम सहित कोतवाली पुलिस दो सदस्यीय टीम ने ग्यारहवे दिन घटना का पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।


हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी एनआरआई बाबूलाल की 40 वर्षीय पत्नी राम दुलारी की बीते 6 जनवरी बुधवार की रात घर में सोते समय चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी।पास में सो रही मृतका की मां के ध्दारा पहचान लेने पर हमलावरों ने मृतका की मा जुगनूदेई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल जुगुनदेई ने अपने बयान में मृतका रामदुलारी के भतीजे अरुण को पहचान लेने का बयान पुलिस को दिया था।जिस पर विदेश से लौटे मृतका के पति बाबूलाल ने दो सगे भतीजे रवि , व अरुण को नामजद करने की तहरीर दी थी।जबकि पुलिस की पूछतांछ में अरुण ने अपने चार साथियों के साथ बुधवार मुंबई चले जाने की बात खुलकर सामने आई थी ।और मुंबई से अरूण चार दोस्तों के साथ पुलिस ने 11 जनवरी को हिरासत में लेकर हत्या के मामले में पूछताछ शुरू की।

लेकिन सभी दोस्तों सहित दोनो नामजद आरोपियो की काल डिटेल सहित सीसीटीवी फुटेज उन्नाव व मुम्बई में होने की पुष्टि हुई ।जिसमें 10 दिनों तक पुलिस खुलासे में उलझी रही और गांव के 30 मोबाइल युवकों की लिस्ट पुलिस ने तैयार की।बब्लू राठौर 30 वर्ष पुत्र कल्लू राठौर पर शक होने पर पुलिस ने कड़ी पूछतांछ मे महिला की डंडा मारकर हत्या कर देने की बात कबूल की । आरोपी बब्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका की लड़की को एक तरफा प्यार करता था।पहले भी कई बार मिलने में मां हमेशा बाधक बनी रहती थी ।तभी बुधवार को भी मिलने के इरादे से गया था लेकिन 9 से दस के बीच भी लड़की की मां जग रही थी विरोध करने पर डंडे से घायल कर दिया था तभी बगल में मृतका की माँ जग जाने से उसको डंडा मार कर जीने के रास्ते से खेत से भाग गया था आधे घंटे के बाद फिर घर आ गया जिस पर पुलिस ने प्रयोग में लाये गये डंडे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पड़ोसी युवक हत्या का मुख्य आरोपी निकलाहै दोनो नामजद अरूण व रवि तफ्तीश मे गलत पाये गये है।तथा अन्य चारो दोस्तो को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।श्री वर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल होने के कोई सबूत नही मिला है।


आरोपी युवक के माता पिता 10 साल पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। आरोपी के चाल चलन की वजह से दो बहने रजनी , ननकी की शादी हो गई थी और पत्नी भी 4 साल पहले ही मायके छोड़ कर चली गई थी वापस अब तक नही आई थी । आरोपी अपने सगे चाचा राम भरोसे के पास ही रह कर खेती किसानी करता था।जबकि आरोपी का चाचा राम भरोसे गांव का पूरव मे प्रधान रह चुका है।

इनसेट वही पुलिस के खुलासे को लेकर ग्रामीणो मे आम चर्चा का विषय बना रहा ।कि मृतका के सर व कनपटी मे धार दार हथियार के आधा दर्जन से अधिक जख्म बयां कर रहे थे कि चाकू या धारदार हथियार से हत्या करने के पक्के सबूत मिले।लेकिन खास बात यह रही कि पुलिस ने धारदार हथियार के बजाय डंडे को हत्या में प्रयोग करने को सील मुहर कर ग्यारहवें दिन हत्या का खुलासा कर कोरम पूरा कर इति श्री कर दी।धारदार जख्मो को पी एम रिपोर्ट में न होने से डाक्टरी रिपोर्ट पर प्रश्न चिह्न उठ रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट