
शहजाद अंसारी
बिजनौर। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जनपद में हर जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं नगीना में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए।
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जनपद की सभी सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। वहीं नगीना में भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने पूरी तरह सतर्कता बरती और वह अपनी टीम के अपराध निरीक्षक विनय कुमार, एसआई योगेश कुमार, कर्मजीत सिंह, वसीम अख्तर, पुत्तुलाल वर्मा, सिपाही केपी सिंह, बिजेन्द्र, राजीव मालिक सहित भारी पुलिस बल के साथ नगीना के डबल फाटक पर पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए। जबकि नगीना धामपुर मार्ग टोल प्लाजा पर मंझेडा चैकी इंचार्ज अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ पूरे दिन मोर्चा संभाले रखा। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून तोडता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।