रोजगार मेले में पहुंचेगी देश की कई बड़ी कंपनियां, आयोजन पांच को

० विंध्य पालीटेक्निक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देवरी कला मड़िहान में होगा आयोजन

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
विंध्य पालीटेक्निक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देवरी कला मड़िहान के तत्वावधान में ओपन कैम्पस सिलेक्शन रोजगार मेले का आयोजन 5 फरवरी को कालेज कैंपस में किया गया है। रोजगार मेले में देश की कई बड़ी कंपनियां पहुंच रही है, ऐसे में रोजगार सृजन का अच्छा अवसर नौजवानों को मिल सकेगा।      

यह जानकारी देते हुए कालेज की प्राचार्या श्वेता ने बताया कि आईटीआई डिप्लोमा और बी-टेक परीक्षा उत्तीर्ण अथवा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मेले में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में जिन्दल स्टील, बजाज मोटर, पेप्सिको, वीवीडीएन टेक, नेशनल इंजीनियरिंग लिमिटेड, बी एम आर, एमटी आटो क्राफ्ट और राकमैन जैसी नामी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कंपनी अधिकृत अधिकारी मौजूद रहेंगे। छात्र छात्राओं को अपने हाई स्कूल सहित सभी डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट के ओरिजनल और फोटो कापी लेकर प्रतिभाग करना है।      

 विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय उपाधियों से ख्यातिलब्ध कालेज के संस्थापक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने कहा है कि हमारी सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए तमाम कार्य कर रही है। समय समय पर रोजगार मेले के माध्यम से युवा वर्ग को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।  उन्होंने जनपद के बेरोजगार ए्वं हुनरमंद नौजवानों से रोजगार मेले का लाभ उठाने को प्रेरित किया है।