
बरेली ।सऊदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च से उमरा पर आने वाले सभी हवाई यात्रा खोलने पर अभी रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन में देरी होने के कारण लिया हैं।फ़िलहाल सरकार ने हवाई यात्रा की अब नई तिथि 17 मई 2021 देकर फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया हैं। बता दें उमराह यात्रा एक इस्लामी यात्रा है और मक्का मदीना की वर्ष के किसी भी समय किया जाता है,हर साल दुनियाभर से 19 मिलियन उमराह यात्रा पर जाते थे। लेकिन कोरोना महामारी से उमराह यात्रा पर भी असर पड़ा था। जिसमें मार्च में भारत समेत अन्य देशों के हजमीनो की यात्रा पर रोक लग गई थी।
वही कोरोना की रफ्तार कम होते ही सऊदी अरब ने 31 मार्च से देश के सभी हवाई अड्डों को फिर से खोलने का फैसला किया था लेकिन कोरोनावायरस वैक्सीन की डिलीवरी में देरी की वजह से सऊदी सरकार ने फ्लाइटे शुरू करने के समय को आगे बढ़ाते हुई 17 मई 2021 कर दिया हैं।अब लोग 17 मई के बाद ही सऊदी सरकार के अगले आदेश के बाद ही उमराह यात्रा पर जा सकेंगे।इसी संबंध में,सऊदी एविएशन अथॉरिटी ने एक अधिसूचना जारी की,जिसमें उल्लेख किया गया था कि कोरोनोवायरस से प्रभावित देशो को छोड़कर सभी देशों में उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।अधिसूचित किया गया था कि जिन देशों में वायरस को नियंत्रित नहीं किया गया है, वहां के नागरिकों के मामलों की गहन जांच की जाएगी,लेकिन अब इस पर रोक लगाते हुए 17 मई को उड़ाने खोलने को कहा गया हैं।इससे पहले, नवंबर में, लगभग 10,000 अंतर्राष्ट्रीय उमराह यात्री उमराह करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे, जो किंगडम और दुनिया भर में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के कारण रुका हुआ था।
वही बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि रमज़ान महीने में पिछले वर्षों में दुनियाभर से 50 लाख से अधिक लोग उमराह यात्रा पर जाते रहे हैं वहीं भारत से 2 लाख से अधिक लोग जाते थे और उत्तर प्रदेश से लगभग 25 हज़ार लोग एवं बरेली मण्डलभर से दो हजार और बरेली ज़िले से 500 लोग उमराह यात्रा पर जाते थे पर 2021 में रमज़ान के महीने में उमराह पर जाना मुश्किल हैं, ईद के मौके पर भी लोग मदीने शरीफ़ मनाने और नमाज़ अदा करते रहे हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते जाना मुश्किल हैं। मार्च 2020 से उमराह यात्रा पर रोक लगी हुई थी उम्मीद थी कि 31 मार्च के बाद फिर से सामान्य उमराह यात्रा शुरू हो जाएगा लेकिन अब 17 मई 2021 के बाद ही खुलने की उम्मीद हैं,