रानीगंज क्षेत्र की ओर से विधायक ने मंदिर निर्माण के लिये सौंपे छह करोड़

रामचंद्र शुक्ल स्मारक विधि महाविद्यालय में हुआ निधि संग्रह कार्यक्रम

प्रतापगढ़। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आहवान पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के नेतृत्व में क्षेत्र के आचार्य राम चन्द्र शुक्ल स्मारक विधि महाविद्यालय में विभाग प्रचारक परितोष की गरिमामयी उपस्थिति में आहूत निधि संग्रह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रामभक्तों ने प्रतिभाग कर लगभग 6 करोड़ रुपये का समर्पण किया।


इस दौरान रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हंै जो प्रत्येक भारतीय के रग रग में बसे हैं। हम सब के लिए ये अत्यंत गर्व का विषय है कि आज हम इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बन रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से आज राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक भारतीय जाति धर्म से ऊपर उठ कर अपनी सार्मथ्य अनुरूप सहयोग प्रदान कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह सौरभ, खंड प्रचारक अभय, खंड कार्यवाह विनोद, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, क्षमा शंकर मिश्र, प्रतिनिधि अजय ओझा व नीरज ओझा, अंगद मौर्या, राजेश सिंह, विमल पाण्डेय व प्रमोद तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।