
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में महापंचायत के दौरान किसानों का जनसैलाब उमड़ा। मंच से वक्ताओं ने कृषि कानून वापस लेने की हुंकार भरी। कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को आईटीआई कालेज के मैदान में किसान महापंचायत बुलाई। पंचायत में सुबह से ही किसानों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जमा हुए। भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष चैधरी दिगम्बर सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की तथा किसी भी कीमत पर किसान का उत्पीडन न होने देने की बात कही।
किसान महापंचायत में अधिकांश विपक्षी दलों ने अपनी आमद दर्ज कराई। भाकियू ने सभी राजनेताओं को केवल एक किसान के रूप में ही महापंचायत में शामिल किया। महापंचायत में स्वामी ओमवेश, सपा विधायक नईमुल हसन, विधायक तसलीम अहमद, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, रीता भुय्यार सहित हजारो लोग मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर महापंचायत स्थल एवं शहर के मुख्य मार्गों व स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।