
उन्नाव । राजस्थान जा रही महिला का ट्रेन में प्रसव हो गया। इसकी सूचना पर बीती देर रात स्थानीय जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन को रुकवा कर जीआरपी व आरपीएफ ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे स्कूल के मुताबिक जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
राजस्थान के सवाई माधोपुर के आलमपुर निवासी साहिदा बानो पत्नी अंसार पटना कोटा स्पेशल ट्रेन में राजस्थान जा रही थी। ट्रेन की एस-3 बोगी 6 नंबर बर्थ पर सवार साहिदा को लखनऊ से ट्रेन छूटने पर प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सोनिक स्टेशन के पास बच्चे को जन्म दिया। रात तकरीबन 1 बजे जैसे ही जीआरपी को सूचना मिली तो रेलवे पुलिस बल का अमला सक्रिय हुआ। जंक्शन पर ट्रेन रुकवा कर महिला को उतारा गया। जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रेलवे पुलिस के मुताबिक जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।