
संदना सीतापुर : अभी तक नही पकड़ पायी संदना पुलिस पुलिस कस्टडी से मुलजिम फरार होने होने का मामला सामने आया है। घटना संदना थाना क्षेत्र के सीएचसी गोंदलामऊ की बताई जा रही है ।घटना की पुष्टि पुलिस साफ इंकार कर रही है ।जबकि सीएससी में तैनात डॉक्टरों का कहना एक मुलजिम प्राथमिक उपचार के लिए 1:05 पर सीएससी गोंदलामऊ आया था। उपचार के बाद वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया ।
पुलिस को भनक लगते ही समस्त थाने की फोर्स सीएससी पर पहुंच गई। आसपास गांव में पुलिस ने मुलजिम को तलाशने का प्रयास किया। सूत्रों का कहना है मुलजिम पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। सीएचसी अधीक्षक डॉ धीरज मिश्रा का कहना है सिपाही रामसेवक के साथ गढ़वे निवासी मुदरी पुत्र रामपाल 21 वर्ष चोरी के इल्जाम में धारा 380 तथा 511 के तहत उपचार के लिए आया था उपचार के बाद वह फरार हो गया ।वही संदना थाना अध्यक्ष अवधेश यादव ने घटना को साफ इंकार करते हुए घटना से जुड़ी कोई जानकारी की बात नहीं कही है।