
घिरोर/मैनपुरी – सोमवार को एसडीएम अनिल कुमार कटियार के निर्देशन में कस्बा घिरोर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत नगर के कस्बा चैकी से की गई। उल्लेखनीय है कि नगर में चारों तरफ दुकानदारों द्वारा नालों के ऊपर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसको लेकर नगर में पहले भी कई बार अतिक्रमण अभियान चलाया गया लेकिन अभियान कुछ दिन चलता है और बन्द हो जाता है।
एसडीएम अनिल कुमार कटियार को शनिवार नगर वासियों ने लिखित रूप से शिकायत की तो एसडीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए ईओ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से नगर से अतिक्रमण हटाया जाए। जिसको लेकर नगर पंचायत द्वारा मुनादी भी कराई गई लेकिन अतिक्रमण कारियों ने पूर्व की भांति इस बार भी स्वंय अतिक्रमण नहीं हटाया। आज स्वयं एसडीएम सड़कों पर उतरे व अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की एसडीएम अनिल कुमार कटियार ने सपष्ट कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर में प्रतिदिन एक छोर से दूसरे छोर तक तब तक चलाया जाएगा जब तक कि एक भी अतिक्रमण नगर में रहेगा। इस अभियान की लोगांे ने जमकर सराहना कि नगर वासी चन्द्रपाल तोमर ने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान यदि पूरे मनोयोग से चलाया जाएगा तब तो ठीक है अन्यथा उसका कोई औचित्य नहीं है।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि पालिका प्रशासन की ढील के चलते अतिक्रमण नगर में पैर पसार रहा है। यदि प्रशासन खानापूर्ति के बजाय कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं तो कुछ बात बने। नगर के जसराना रोड पर अतिक्रमण इतना पैर पसार चुका है कि आम जनमानस पैदल नहीं निकल सकता प्रशासन को जसराना रोड पर अतिक्रमण किये अतिक्रमण कारियों पर भी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।