
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है। महामारी रोज नए और भयावह कीर्तिमान बना रही है। शुक्रवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 17397 नए मामले आए। यह एक दिन पहले आए 16750 के मुकाबले 647 ज्यादा है। एक दिन में ही 219 मरीजों की मौत हुई है। 143 को सिर्फ कोरोना और बाकी को अन्य गंभीर बीमारियों के कारण जान गंवानी पड़ी। यह दोनों आंकड़े कोरोना संक्रमण के पूरे दौर में सर्वाधिक है। इनको मिलाकर प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 123479 हो गई है। अब तक महामारी में जान गंवा चुके लोगों की संख्या 6893 हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। यह महामारी में बेहद खतरनाक स्थिति है। डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना के रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
बिलासपुर-दुर्ग में अचानक बढ़ी मौतें
अभी तक कम गंभीर दिख रहे बिलासपुर में मौतों का आंकड़ा पिछले दो दिनों में तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को बिलासपुर में 40 मरीजों की मौत हुई। गुरुवार को वहां 31 मौतें हुई थीं। दुर्ग में गुरुवार को 13 मौत हुई थी, लेकिन शुक्रवार को अचानक 23 मरीजों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को कोरबा में 19, धमतरी में 14 और राजनांदगांव में 11 मरीजों की मौत हुई।
27 अप्रैल से बिना जांच के छत्तीसगढ़ आना मुश्किल होगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों-पुलिस अधीक्षकाें को रेल, हवाई जहाज अथवा सड़क मार्ग से प्रदेश में आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने का निर्देश जारी किया है। ऐसे यात्रियों को छत्तीसगढ़ आने के लिये 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासन वहीं उनकी जांच करेगा। निगेटिव आए तो होम क्वारैंटाइन और पॉजिटिव आए तो वहीं से अस्पताल अथवा आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा। सीमावर्ती चेकपोस्ट पर जांच के लिए कियोस्क बनाया जाएगा। ऐसी जांच का खर्च यात्री को ही उठाना होगा। यह व्यवस्था 27 अप्रैल से सख्ती से लागू होगी।
गरीबों को मई-जून का राशन फ्री में मिलेगा
सरकार ने अंत्योदय, गरीब, निराश्रित एवं प्राथमिकता श्रेणी वाले परिवारों को दो माह का चावल नि:शुल्क देने का ऐलान किया है। इसका लाभ राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा। सरकार ने इस एवज में 3 लाख 94 हजार 136 मीट्रिक टन चावल का नि:शुल्क वितरण करेगी। निःशुल्क चावल वितरण पर सब्सिडी का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी।
रोजाना 60 हजार टेस्ट करने की कोशिश जारी
छत्तीसगढ़ में सरकार रोजाना 60 हजार कोरोना टेस्ट करने की कोशिश में है। अभी प्रति 10 लाख की आबादी पर 1915 टेस्ट रोज हो रहा है। कोरोना टेस्ट का राष्ट्रीय औसत 1480 है। शुक्रवार को 57185 टेस्ट किए गए थे। राज्य में कुल टेस्ट का 40 प्रतिशत RTPCR किया जा रहा है जिसे और बढ़ाया जाएगा।