मरीजों की परेशानी नहीं हो रही कम, इंजेक्शन बाजार से हो चुके हैं गायब, अस्पतालों में बढ़ी मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना (coronavirus) के 12686 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 511990 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5221 पहुंची है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1824 नए मामले सामने आए। इन आकड़ों के बीच कोरोना मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

अब इस इंजेक्शन की बढ़ी मांग

कालाबाजारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई के बाद रेमडेसिविर की मारामारी थोड़ी कम हुई तो अब दूसरे नए इंजेक्शन टॉक्लीजुमेब की मांग बढ़ गई है। बीते दिन एक बड़े अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के परिजनों को इसके पर्चे लिखकर दे दिए कि ये इंजेक्शन लाना है। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए से ज्यादा है। परिजनों ने पूछा कि कहां मिलेगा तो बताया कलेक्टोरेट में मिलेगा। इसके चलते रविवार सुबह भी कई अस्पतालों से लोग पर्चे लेकर कलेक्टोरेट में भटकते रहे