जिन्हें कोरोना हो गया है वह कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं? उसे लगवाना जरूरी है या नहीं

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने को लेकर बार फिर लोगों के मन में कई सवाल उठ गए हैं। आम लोगों के इन्हीं सवालों के जवाब दे रहे हैं आज दुर्ग जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर। उन्होंने उन प्रश्नों के उत्तर दिए हैं जो इन दिनों सभी लोग पूछ रहे हैं।

1. जिन्हें कोरोना हो गया है वह कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं? उसे लगवाना जरूरी है या नहीं।
उत्तर- डॉ. चंद्राकर ने बताया कि जो लोग कोविड-19 बीमारी से पीडि़त हो गए हैं, उनको भी कोविड-19 वैक्सीन का दोनों खुराक लेना अनिवार्य है, जिससे उसके शरीर में पर्याप्त एवं अधिक अवधि के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो सके। ऐसे लोग कोविड-19 हेतु पॉजिटिव रिपोर्टिंग के 28 दिन बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं। द्वितीय डोज के लिए दो डोज के बीच निर्धारित न्यूनतम अंतराल कोवैक्सीन हेतु 28 दिन तथा कोविशील्ड हेतु 42 दिन का होना चाहिए।

वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद कोरोना हो गया वह दूसरा डोज लगा सकता है या नहींं? ले तो कितने दिन बाद?
उत्तर– डॉ. चंद्राकर ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद यदि कोई कोरोना से पीडि़त हो जाता है, तब भी उसको दूसरा डोज लेना अनिवार्य है। जिससे उसके शरीर में पर्याप्त एवं अधिक अवधि के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो सके। पॉजिटिव आने की न्यूनतम 28 दिन बाद द्वितीय डोज वैक्सीन लगा सकते हैं।

रेमडेसिविर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर
दुर्ग जिला प्रशासन ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों, सामाजिक संस्थानों के द्वारा अनुमति प्राप्त संचालित कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय तथा सेक्टर-9 में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आबंटन एवं उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं अस्पतालों से समन्वय हेतु कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसके नोडल अधिकारी बेनी राम साहू, सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि दुर्ग को नियुक्त किया गया है। स्थापित कॉल सेंटर का नंबर 9144701970 और 8120972205 है।