क्या 1 जून से महंगी हो जाएगी शराब ?

Close up of young Asian woman walking through supermarket aisle and choosing a bottle of red wine from the shelf in a supermarket


जबलपुर।
 जिले में शराब ठेके का नवीनीकरण हो गया है। मौजूदा ठेकेदार ने ही 10 प्रतिशत ज्यादा राशि देकर इसे हासिल किया है। ऐसे में जून से देशी और विदेशी शराब की कीमत बढ़ सकती है। अब 90 एमएल मात्रा में भी देशी शराब मिलेगी। अभी विदेशी शराब के ब्रांड कम मात्रा में मिलते हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में शराब का ठेका करीब 520 करोड़ रुपए में हुआ था। लॉकडाउन के कारण 25 जून 2020 से मई 2021 के लिए संशोधित राशि के आधार पर दुकानों का संचालन हुआ था। ठेकेदार के द्वारा लगभग 413 करोड़ रुपए ठेके के लिए दिए गए। नया ठेका एक जून से 31 मार्च के लिए हुआ है। ठेके की राशि करीब 474 करोड़ रुपए हैं।

यह है स्थिति
– जिले में 144 शराब की दुकानें।
– 92 देशी और 52 विदेशी शराब दुकान।
– अभी 413 करोड़ में मिला था ठेका।
– नवीनीकृत ठेका 474 करोड़ में मिला।
– कम मात्रा वाली देशी शराब मिलेगी।

कोरोना कफ्र्यू के कारण शुष्क दिवस
इस साल भी मार्च के महीने से कोरोना कफ्र्यू प्रारंभ होने के कारण शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद हैं लेकिन ग्राम पंचायत क्षेत्र की दुकानें चल रही हैं। फिर भी 10 प्रतिशत ज्यादा राशि में ठेेका लिया गया है। इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र की मिलाकर कुल 144 दुकानें शामिल हैं। 92 देशी एवं 52 विदेशी शराब की दुकानों का ठेका हुआ है। ठेकेदार से धरोहर राशि के रूप में लगभग 21 करोड़ रुपए आबकारी विभाग ने जमा कराए हैं।

कीमत से ज्यादा पर बिक्री की शिकायत
जिले में शराब की बिक्री की कीमत को लेकर विवाद भी रहा है। कई दुकानों में निर्धारित कीमत से ज्यादा पर शराब का विक्रय किया जाता है। जिला प्रशासन ने ऐसी करीब 40 दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए सस्पेंड किए थे। लेकिन आगे भी ज्यादा कीमतों को वसूली पर रोक के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं हैं।