UP में ब्लैक फंगस का कहर : मेरठ में इंजेक्शन न मिलने से 24 घंटे के अंदर 5 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा है। मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। अब तक 48 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर इंजेक्शन और दवा न मिलने से मेरठ में 5 मरीजों की मौत हो गई।

इन मरीजों को एम्फोटेरोसीन-बी इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन समय पर नहीं मिल पाया। डॉक्टर्स के मुताबिक, समय पर मरीजों को एम्फोटेरोसीन-बी इंजेक्शन न मिलने से संक्रमण नाक से साइनस में होते हुए ब्रेन तक पहुंच रहा है और इससे मरीजों की मौत हो जा रही है। उधर, वाराणसी में भी फंगस के दो मरीजों ने जान गंवा दी। गोरखपुर और लखनऊ में एक-एक मरीज की मौत हुई।

लगातार बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
मेरठ में रविवार को ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 95 का आंकड़ा पार कर गई। यहां अब तक 12 से अधिक मौतें ब्लैक फंगस से हो चुकी हैं। डॉक्टर्स के अनुसार अभी जितने मेरठ में मरीज हैं उनके हिसाब से 1800 इंजेक्शन की जरूरत है, लेकिन अभी केवल 100 इंजेक्शन उपलब्ध हैं।

उधर, लखनऊ में मरीजों की संख्या 205 हो गई है। रविवार को 15 नए मरीज मिले। 19 लोगों का सफल ऑपरेशन हुआ। वाराणसी में अब तक 84 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 6 लोग जान गंवा चुके हैं। गोरखपुर में 29 नए संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनमें 15 की हालत गंभीर है। अब तक 40 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जबकि 6 लोग जान गंवा चुके हैं।

कानपुर में ब्लैक फंगस का सेंटर बनाया जाएगा
शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का फैसला लिया है। इसका खाका तैयार हो रहा है। इस ब्लैक फंगस सेंटर में कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड होंगे। इसके अलावा, एक्सपर्ट्स और मेडिसिन की उपलब्धता का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि अभी तक हमने बिल्डिंग तय नहीं की है लेकिन ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। इस सेंटर में कानपुर के अलावा कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिले के मरीजों का भी इलाज होगा। इस प्रॉसेस में लगभग 10 से 12 दिन लग जाएंगे।