सरकार ने उठाया बड़ा कदम, भारतीय महिलाओं के लिए 9 देशों में खुलेंगे ‘वन स्टॉप सेंटर्स’

मोदी सरकार देश की जनता की भलाई के लिए एक के बाद एक लगातार कदम उठाती आ रही है. अब इस सरकार ने विदेशों में काम करने वाली भारतीय महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार आने वाले दिनों में कामकाजी महिलाओं के लिए नौ देशों में ‘वन स्टॉप सेंटर’ खोलने जा रही है. महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) के सचिव राम मोहन मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये केंद्र बहरीन, ओमान, यूएई, कतर, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और सिंगापुर में खोले जाएंगे. सचिव ने कहा कि सऊदी अरब में दो केंद्र बनाए जाएंगे.

इन महिलाओं को मिलेगी सहायता
मिश्रा ने कहा, ‘इन केंद्रों को खोलने का उद्देश्य इन देशों में काम करने वाली भारतीय महिलाओं को मदद पहुंचाना है. ये केंद्र इन देशों में महिलाओं के साथ हिंसा होने पर उनकी मदद करेंगे.’ सूत्रों का कहना है कि अभी शुरुआत में इन केंद्रों को नौ देशों में खोला जा रहा है लेकिन आगे इन्हें अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा.

सेंटर्स को विदेश मंत्रालय करेगा संचालित
महिलाओं के लिए देश में भी ‘वन स्टॉप सेंटर’ चल रहे हैं. जिलों में लागू इस व्यवस्था की गाइडलाइन में कहा गया है कि हिंसा एवं संकट का सामना करने वाली महिलाओं को चिकित्सा सुविधा, कानूनी सहायता, कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग एवं अस्थायी शरण सहित बहुत सारी सुविधाएं एक जगह मिलती हैं. रिपोर्टों में वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय प्रवासियों की संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय की तरफ से इन देशों की पहचान की गई है. विदेश मंत्रालय इन केंद्रों को संचालित करेगा और इसका वित्त पोषण डब्ल्यूसीडी मंत्रालय करेगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ‘विदेशों में काम करने वाली भारतीय महिलाओं को इन केंद्रों से मदद मिलेगी. कई बार भारतीय महिलाएं इन देशों में हिंसा का शिकार हो जाती हैं या किसी विचित्र स्थिति में फंस जाती हैं. ऐसी स्थिति में वे इन केंद्रों पर मदद के लिए पहुंच सकती हैं.’ देश में करीब 700 ‘वन स्टॉप सेंटर’ काम कर रहे हैं. डब्ल्यूसीडी मंत्रालय इस साल देश ममें अतिरिक्त 300 केंद्र खोलने की तैयारी में है.