
लखनऊ
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई के बाद अब आईएससी बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 12 बोर्ड एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है। लंबे समय से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इसकी मांग कर रहे थे। अब संकेत मिल रहे हैं कि सभी राज्यों में होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा भी रद्द की जा सकती है।
हरियाणा के हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद्द करेगा। वहीं, यूपी के शिक्षा मंत्री और डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा का कहना है कि यूपी की 12वीं बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर सरकार पुनर्विचार करेगी। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी संकेत मिले हैं कि वह परीक्षा रद्द करने के मूड में हैं।
छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता पर: पीएम नरेंद्र मोदी
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’
‘ऐसे माहौल में स्टूडेंट्स पर परीक्षा का दबाव नहीं डाल सकते’
पीएम ने कहा कि ‘कोविड के हालात अस्थिर हैं। देश के कुछ राज्यों में जहां माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण का दर कम हो रहा है, वहीं कुछ जगहों पर अब भी लॉकडाउन लगा है। ऐसी परिस्थिति में पैरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स खुद भी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में स्टूडेंट्स पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का दबाव नहीं डालना चाहिए।’