
कई बार ऐसा वाकया हो जाता है, जिसे हम सोच भी नहीं सकते। हालांकि इनसे लोगों को हंसने का अच्छा मौका मिलता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ शुक्रवार को घटा। वे इंदौर में चल रहे ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर दौरा करने पहुंचे थे।
यहां वैक्सीन लगवाने पहुंची एक महिला से उन्होंने पूछ लिया- मुझे पहचानती हो, महिला ने भी झट से जवाब दिया- कमलनाथ। यह सुन मंत्रीजी पहले थोड़ा झेंप गए, फिर हंसते हुए कहा- अरे, शिवराज या सिंधियाजी ही कह देती।
जब मंत्री का हुआ सच से सामना,
— MP Congress (@INCMP) June 10, 2021
—पूछा कौन हूँ मैं, महिला बोली “कमलनाथ”;
प्रदेश की जनता के दिल और ज़ुबान पर राज करने वाले कमलनाथ की ये पहचान बीजेपी के लिये ख़तरे की घंटी है।
सच्चाई के रास्ते,
वो दिल में उतर गये,
छोटे से कार्यकाल में,
सबका भला कर गये।
“मध्य प्रदेश का गौरव कमलनाथ” pic.twitter.com/yJBpAZy818
यह है वीडियाे में
मंत्री तुलसी सिलावट ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का दाैरा करने पहुंचे थे। यहां एक दंपती काे उन्हाेंने बाइक पर बैठे-बैठे वैक्सीन लगवाते देखा। इस पर दूर से ही मंत्री ने कहा कि लगवाओ वैक्सीन। इसके बाद उन्होंने पास जाकर बाइक में पीछे बैठी महिला से पूछा लिया कि मुझे पहचानती हाे? काैन हूं मैं? इस पर महिला ने कहा कि कमलनाथजी… मंत्री ने हंसते हुए हाथ ऊपर किए और कहा कि हाे गया अब ताे… कमलनाथजी…। अरे, तुलसी सिलावट बाेलती, शिवराजजी बाेलती, सिंधियाजी बाेलती…। इस पर सभी हंस पड़े। महिला ने भी हंसते हुए सिलावट काे नमन करने की काेशिश की, लेकिन उन्हाेंने कहा कि नहीं-नहीं बेटा, बस…।

पटवारी ने बुजुर्ग से पूछा था- कमलनाथ सरकार में क्या कमी थी?
विधानसभा के उपचुनाव प्रचार के दौरान इंदौर में ही पटवारी ने बुजुर्ग महिला को मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा- ये हमारी दादी हैं। ईमानदारी से बताना, आपको हमारी सौगंध है, मैं आपका पोता हूं। कमलनाथ सरकार की क्या-क्या कमियां हैं।
दादी ने झट से कहा- बहुत कमियां थीं। इस पर पटवारी ने कहा- जैसे। दादी बोलीं- बहुत कमियां थीं, फिर पटवारी ने कहा- जैसे… इस पर दादी ने कहा- यह तो याद नहीं, लेकिन बहुत कमियां थीं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे।