वाराणसी होगी महिलाओं के लिए safe सिटी, जाने कैसे

महिलाओं के लिए सेफ सिटी बनेगा बनारस  ,पिंक वैन में महिला पुलिसकर्मी की होगी तैनाती

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैनात की जाएगी 15 पिंक वैन 

 पिंक वैन में महिला पुलिसकर्मी की होगी तैनाती 

वाराणसी.  समाज में कितना भी महिलाओं को पुरुष के बराबरी के दर्जे की बात कहे लेकिन अभी भी कई जगहों पर महिलाएं अपने आप को समाज मे असुरक्षित समझती है। ये दीगर बात है कि महिला सुरक्षा को लेकर कई सारे कानून बनाए गए है फिर भी महिलाओं में हिंसा के मामले के आंकड़े आज भी आगे है । इन्हीं सब को देखते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार वाराणसी में सेफ सिटी प्रोजेक्ट ला रही है।

दरसअल सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में 15 पिंक वैन भी तैनात किए जाएंगे। इस वैन में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी और ये वैन जीपीएस सिस्टम के साथ काम करेगी।

इतना ही नहीं जिन स्थानों पर वैन नही पहुंच पाएगी वहां के लिए पिंक स्कूटर की व्यवस्था की गई है । ,साथ ही सभी थानों पर 2 पिंक स्कूटर रखी जायेगी। इस बाबत वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है और पूरे साल यहाँ पर्यटकों का आनाजाना लगा रहता है इसी के मद्दे नजर गंगा घाटों पर पिंक बोट की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही इस बोट से गंगा में जल पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी।वही इन बोटों में महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की जाएगी।

दीपक अग्रवाल, कमिश्नर वाराणसी

आपको बता दें कि ये पूरा प्रोजेक्ट करीब 50 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।इसके तहत पूरे शहर में जहां कहीं भी डार्क जोन होगा उसे चिन्हित कर वहाँ रात में रोशनी की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसमें 84 घाटों सहित मुख्य स्थानों पर 160 कैमरे के द्वारा पूरी नजर रखी जायेगी।