गुजरात में एक दिन में 138 संक्रमित, तीन की मौत, इसी में है एक अच्छी खबर…

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अब काफी कम हो गया है। बुधवार को राज्य के 11 जिलों में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। दूसरेी ओर एक्टिव मरीजों की संख्या भी पांच हजार से कम रह गई है। बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के नए 138 मरीजों की पुष्टि हुई है और तीन ने दम भी तोड़ दिया। कोरोना काल में अब तक राज्य में कुल मामले 822758 हो गए हैं, इनमें से 10040 की मौत हो चुकी है।
राज्य के सुरेन्द्रनगर, पाटण, पंचमहाल, मोरबी, महिसागर, खेड़ा, डांग, छोटा उदेपुर, बोटाद, अरवल्ली एवं अमरेली में बुधवार को कोरोना का एक भी नया मरीज दर्ज नहीं हुआ है।

जबकि नौ जिलों में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को पूरे हुए 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना के 31-31 नए मरीज अहमदाबाद एवं सूरत जिलों में सामने आए हैं। इसके अलावा वडोदरा में 16, जूनागढ़ में 13 और राजकोट जिले में आठ मरीज सामने आए हैं। राज्यभर में एक दिन में कुल 138 मरीज दर्ज हुए हैं। अहमदाबाद, सूरत एवं जामनगर में कोरोना के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक 10040 की मौत हो गई है।

4807 एक्टिव मरीज, 81 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या पांच हजार से नीचे (4807) रह गई है। इनमें से 81 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4726 की हालत स्थिर बताई गई है। 24 घंटे में 487 को डिस्चार्ज करने के साथ अब तक कुल 807911 ने कोरोना को मात दे दी है। जिससे रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.20 फीसदी हो गई है।