
सतना. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आसपास चार सिस्टम एक्टिव हैं जिसके कारण प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है और आने वाले दिनों में भी प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक रीवा संभाग के जिलों के साथ ही पांच जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है और इसी के मद्देनजर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अति भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में रीवा संभाग के जिलों रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली के साथ ही अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में अति भारी बारिश की संभावना जताई है और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
होशंगाबाद संभाग के सभी जिलों के साथ ही झाबुआ जिले में भी भारी बारिश की संभावता मौसम विभाग ने जताई है। इनके साथ ही रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग में भी बारिश की संभावना जाहिर करते हुए येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा। रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद और भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, चंबल व ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल व सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।