राष्ट्रपति के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

लखनऊ ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून की सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ आएंगे। आजादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन आएंगे। रेलवे स्टेशन से राजभवन तक राष्ट्रपति कार से जाएंगे। स्टेशन से राजभवन तक की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इस दौरान कई स्थानों पर यातयात व्यवस्था में परिवर्तन भी किया गया है। यह परिवर्तन 28 जून को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

जारी किया गया इमरजेंसी नंबर

ट्रैफिक जाम में फंसने पर एंबुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है। जाम में फंसने पर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर इन नंबरों पर कॉल कर करके मदद ले सकते हैं। दरअसल, कानपुर में राष्ट्रपति के आगमन की वजह से जाम में फंसने से महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद से लखनऊ कमिश्नर पुलिस ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

ऐसे रहेगा वाहनों का डायवर्जन

चारबाग रवींद्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर छोटे-बड़ा कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को चारबाग नत्था तिराहे की ओर से रवाना किया जाएगा। चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र तिराहे से स्टेशन के वीआईपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। चारबाग स्टेशन के टैक्सी स्टैंड तिराहे से वीआईपी पोर्टिको को ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन भी नत्था तिराहे से रवाना किये जाएंगे।वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये यातायात छोटी लाइन तिराहा, नत्था होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।वहीं बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।तथा डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि ये यातायात पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।वहीं 28 जून को ही यातायात पुलिस ने भारी वाहनों का भी रूट डायवर्जन किया है। आलमबाग, मवैया, नत्था तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें रवींद्रालय की ओर नहीं जा सकेंगी।इन्हें बांसमंडी चौराहा या मवैया, आलमबाग की ओर से रवाना किया जाएगा। हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राणाप्रताप चौराहे से केकेसी व रवींद्रालय की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें राणा प्रताप चौराहे से बांसमंडी चौराहा, चारबाग,लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया होकर रवाना किया जाएगा।
इन रास्तों पर इस तरह किया गया डायवर्जन
इसी तरह कैंट के कुंवर जगदीश चौराहा (यदुनाथ चौक) से लोको, केकेसी, रवींद्रालय तिराहा व करियप्पा, लालबत्ती, बंदरियाबाग, राजभवन की ओर बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) नहीं जा सकेगे बल्कि इन्हें फतेह अली तालाब, आलमबाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर भेजा जाएगा।करियप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) छप्पन भोग चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें तेलीबाग होकर भेजा जाएगा। अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से कटाईपुल चौराहे की ओर आने वाले बड़े वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) लालबत्ती चौराहा, बन्दरियाबाग, राजभवन, कैंट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि, इन वाहनों को अहिमामऊ चौराहे से शहीद पथ होते हुए उतरेठिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग होकर रवाना किया जाएगा।इसी तरह से बंदरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, इन्हें लालबत्ती चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होकर भेजा जाएगा। हजरतगंज चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर जाना होगा। गांधी सेतु (1090) चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें सिकंदरबाग चौराहे होकर भेजा जाएगा।वहीं पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगी। इन्हें बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर रवाना किया जाएगा। कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन न्यू हाईकोर्ट मोड़ (सर्विस रोड) की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि सुषमा हास्पिटल, पॉलीटेक्निक चौराहा या विजयीपुर अंडरपास, शहीदपथ होते हुए भेजे जाएंगे।