
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी वेब सीरीज महारानी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं, वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन इस बीच हुमा ने इंटरनेट का पारा चढाने की तैयारी कर ली है, एक्ट्रेस ने बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसे देख लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
हुमा का बोल्ड फोटोशूट
महारानी वेब सीरीज में हाल ही में नजर आई हुमा अपनी हालिया तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, महारानी में जहां वो साड़ियों में और साधारण लुक में दिख रही है, उसके बिल्कुल विपरीत हुमा ने बेहद बोल्ड आउटफिट में तस्वीरें क्लिक करवाई है, हुमा ने ऑलिव ग्रीन रंग क् स्विमसूट पहना है, इस स्विमसूट को उन्होने पेयर किया है ट्रेंच कोट के साथ।
तस्वीरें वायरल
हुमा कुरैशी का फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, इसके साथ ही खूब अजब-गजब कमेंट्स भी हो रहे हैं, ज्यादातर कमेंट्स सकारात्मक हैं, जिससे कहा जा रहा है कि लोगों को उनकी तस्वीरें पसंद आ रही है।
लोगों को पसंद आई महारानी
हुमा का ये बोल्ड लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, हुमा के खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो हुमा की वेब सीरीज महारानी हाल ही में सोनी लिव पर रिलीज हुई है, सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है। एक्ट्रेस ने रानी भारती का किरदार किया है, जो एक अनपढ गृहिणी से सीएम बनने तक का सफर तय करती है।