यूपी : आज से खुलेंगे विश्वविद्यालय और कॉलेज, कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

लखनऊ. Universities and Colleges to open from 5th july. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले कम हो रहे हैं। नए मामलों में कमी आने के बाद सभी जरूरी सेवाएं शुरू हो गई हैं। बाजार खुल गए हैं। इस बीच राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज खोलने का निर्णय किया है। हालांकि, अभी सिर्फ प्रशासनिक काम किए जाएंगे। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सभी शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय एक जुलाई से खुल चुके हैं। हालांकि, अभी छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा है। मैनेजमेंट बोर्ड आवश्यकता के अनुसार अपने शिक्षकों और स्टाफ को शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुला सकते हैं।

9 से 5 होंगे प्रशासनिक कार्य

इलाहाबाद विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध कॉलेज 5 जुलाई सोमवार से खुलेंगे। परिसर में सोमवार से शुक्रवार तक 9 से 5 बजे तक प्रशासनिक कामकाज होंगे। यह आदेश कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने जारी किया है। रजिस्ट्रार ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी शिक्षकों से अपील की है कि वह अपने विभाग और सेंटर में उपस्थित होकर पांच जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करें। शोध छात्रों को संबंधित लैब में जाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास ई-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगी।

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

विवि और कॉलेज खोले जाने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी निश्चित रूप से किया जाएगा। परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। केवल उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिनका आना अति आवश्यक हो। सभी दफ्तर नियमित रूप से सैनिटाइज किए जाएंगे। अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है या उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित है, तो उस कर्मचारी को छूट रहेगी। यह छूट तभी दी जाएगी, जब संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी निर्धारित माध्यम से लिखित आवेदन करेगा।