
मुरादाबाद। हावड़ा और कोलकाता क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। जिसकी वजह से रेलवे ने दो और ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इससे पहले 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मुरादाबाद रेल डिवीजन की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने ट्रेनों को रद्द किए जाने की जानकारी दी। उनका कहना है कि अत्यधिक जलभराव की वजह से इस रूट पर ट्रेनों को संचालन मुश्किल हो गया है।
इन दो ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया
- गाड़ी संख्या 03009 (हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश)-01 अगस्त
- गाड़ी संख्या 03010 ( योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा)-03 अगस्त
इससे पहले इन ट्रेनों को किया था निरस्त
- गाड़ी संख्या 03005 (हावड़ा-अमृतसर) 30 जुलाई
- गाड़ी संख्या 03006 (अमृतसर – हावड़ा) एक अगस्त
- गाड़ी संखया 02332 (जम्मूतवी-हावड़ा) एक अगस्त
- गाड़ी संख्या 03019 (हावड़ा – काठगोदाम) 30 जुलाई
- गाड़ी संख्या 02331(हावड़ा- जम्मूतवी) 30 जुलाई
- गाड़ी संख्या 02303 (हावड़ा – नई दिल्ली स्पेशल) 30 जुलाई
- गाड़ी संख्या 02353 हावड़ा – लालकुआं स्पेशल 30 जुलाई
- गाड़ी संख्या 02267 हावड़ा – नई दिल्ली स्पेशल 30 जुलाई