शाहपुर : बीटीसी परीक्षार्थियों को बोलकर कराई जा रही नकल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़े कदम उठा रही है, लेकिन इनसब से बेपरवाह शिक्षा माफिया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे बताया जा रहा है कि जौनपुर के थाना सिकरारा स्थिति एक इंटर काॅलेज में 1 नवम्बर से लेकर 3 नवम्बर तक बीटीसी से फाइनल ईयर की परीक्षा चल रही है। लेकिन यहाँ धड़ल्ले से नकल कराई जा रही है। चर्चा में है कि काॅलेज के लोगों के संरक्षण में परीक्षार्थी बिना किसी समस्या के नकल कर रहे हैं। इसमें काॅलेज के कई शिक्षक भी साथ दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार शाहपुर के कॉलेज में पेपर साॅल्वर को बुलाया गया है, जो कि प्रश्नों के उत्तर लिख देते हैं। जिसके बाद यह शिक्षकों को वितरित कर दिया जाता है। फिर शुरू होता है शिक्षा के नाम पर कालिख पोतने का काम। विडीयो के मुताबिक़ परीक्षार्थियों के कमरे के बाहर खड़े होकर प्रश्नों के उत्तर बताया जा रहा ।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से नियम कानून को ताक पर रखकर परीक्षा की सुचिता का मजाक बनाया जा रहा है।

अब सवाल यह उठता है कि जो बच्चे अपनी पढ़ाई के दम पर आगे बढ़ने का सपना संजोए हुए हैं क्या उनके सपनों पर गहरी चोट नहीं की जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद काॅलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस गंभीर मामले में प्रशासन का क्या रुख होता है। लेकिन एक बात तो साफ़ तौर पर जाहिर है कि जिस तरह से शिक्षा माफिया सक्रिय हैं, इससे छात्रों के भविष्य पर ग्रहण जरूर लग जायेगा।

https://youtu.be/DQV0kfJUrcE

Leave a Comment