ऑनर किलिंग : प्रेमी के नाम का सिंदूर देख मां ने बेटी का गला दबा कर उतारा मौत के घाट

देशभर में ऑनर किलिंग यानि इज्जत के लिए हत्या करना आम बात है। हमारे देश में अभी भी कुछ ऐसे मां-बाप हैं जो अपने बच्चों को लाइफ पार्टनर चुनने की आजादी नहीं देना चाहते। अगर बच्चे अपनी मर्जी से शादी कर लेते हैं तो उसकी कीमत उनको अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के इटावा से यहां पर एक बेरहम मां ने अपनी ही बेटी की जान ले ली। क्योंकि अविवाहित नाबालिग बेटी की मांग में मां ने प्रेमी के नाम का सिंदूर देख लिया जिसके बाद वो इतनी भड़क गई कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद बड़े ही शातिराना तरीके से मां ने प्लानिंग के तहत मां ने बेटी के प्रेमी पर हत्या और रेप का आरोप भी लगा दिया पर जांच में ये आरोप झूठा निकला और मां को गिरफ्तार कर लिया गया

दरअसल शनिवार को यानी कि 28 अगस्त की रात को बैदपुरा थाने में पुलिस को ये सूचना मिली कि एक 17 साल की लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जिसके बाद हत्या की बात सामने आई इस आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तब पता चला कि गुस्से में आकर मां ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने फौरन मृतका की मां को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की पूछताछ के बाद लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी अविवाहित थी और अपने मांग में सिंदूर भरा करती थी। जिसको देखकर उसे एक दिन गुस्सा आ गया। उसके बाद उसने बेटी के साथ धक्का-मुक्की की उसका गला दबा दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि जिस दिन यह घटना हुई थी उस दिन मां ने गांव के एक लड़के जो कि लड़की का प्रेमी था उस पर रेप और हत्या का आरोप लगाया था। इसको लेकर पुलिस एक्टिव हो गई थी और जांच-पड़ताल करने लगी थी लेकिन तफ्तीश के बाद सारे आरोप झूठे निकले जिसके बाद मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।