
भारत तिब्बत समन्वय संघ की आज एक विचार बैठक अयोजित हुई। इसमें कैलाश मानसरोवर और नाथ संप्रदाय के संबधो को लेकर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर, केन्द्रीय संयोजक हेमेन्द्र तोमर ने कहा कि इस पर शोध कि आवश्यकता है। और गोरछ प्रान्त इस पर दायित्व निर्वाहन करेगा। बैठक में गोरछ प्रान्त के संयोजक अरविन्द विक्रम चौधरी, गोरछ प्रान्त अध्यक्ष राम कुमार सिंह, अवध प्रान्त संरक्षक डॅा0 रजनीश सिंह, अवध प्रान्त अध्यक्ष कुशाग्र वर्मा, प्रान्त उपाध्यक्ष अतुल कुमार वर्मा, लखनऊ जिला अध्यक्ष (युवा विभाग) विशाल मिश्रा, लखनऊ जिला संयोजक (प्रचार व आईटी) अशीष टोडरिया उपस्थित रहे। इस बैठक में संगठन के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर भी चर्चा हुई।