दिल्ली में चौथे दिन भी कोरोना से मौत नहीं, जानें बीते 24 घंटों का हाल

नयी दिल्ली। दिल्ली में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। यह 23वां मौका है जब महानगर में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से एक दिन में शून्य मौतें दर्ज की गयी हैं। इससे पहले शुक्रवार, गुरुवार और बुधवार को भी यहां शून्य मौतें दर्ज की गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी 354 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 14,37,929 मामले दर्ज किये गये हैँ , वहीं इस बीमारी से 25,082 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।