क़ुतुब अंसारी
मिहींपुरवा(बहराइच) – आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कस्बे में जुटने वाली खरीदारो की भारी भीड़ से कस्बे में लगने वाले भीषण जाम,शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती ने मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ सहित पुलिस वाले प्रशासन की टीम के साथ मिहींपुरवा कस्बे का भ्रमण कर जाम व शांति व्यवस्था की स्थिति जानी।
साथ ही उपजिलाधिकारी ने पूरे टीम के साथ मिहींपुरवा कस्बे स्थित कस्बे सर्वोदय इण्टर कालेज के सामने मुख्य मार्ग व कॉलेज के बीच खाली पड़े भू-भाग पर लगी पटाखे की दुकानों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की स्थिति जानी व पटाखा व्यवसायियों को सड़क से और पीछे हटकर दुकान लगाने के साथ साथ पानी भरा ड्रम व बालू भरी बोरी रखने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों के पुनः जांच में सुरक्षा हेतु दिए गए निर्देश पूरे ना होने पर दुकाने बंद कराने के साथ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व धनतेरस दीपावली ,भईया दूज तथा छठ पूजा आदि त्योहारों पर मिहीपुरवा कस्बे में लगने वाले जाम के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ने एक सप्ताह पूर्व मिहीपुरवा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो वाले पटाखा व्यवसायियों के साथ मोतीपुर थाना परिसर मे बैठक कर पटाखा की दुकानें व्यापारि बंधुओं की सहमत से मिहींपुरवा कस्बे से सटे मुख्य मार्केट से बाहर सड़क किनारे स्थित रेलवे ग्राउंड के खाली पड़े भू-भाग लगाने का निर्देश दिया था ।
परन्तु रेलवे से अनुमति न मिलने के कारण पटाखा दुकाने मिहीपुरवा कस्बे के कई वर्षों से लग रहे हैं पटाखा मार्केट के पुराने स्थान सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने खाली भू-भाग पर ही लगायी गयी थी। उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती के मिहींपुरवा कस्बे के भ्रमण व पटाखा मार्केट की जांच के दौरान तहसीलदार मिहींपुरवा केशवराम, मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्या, एसआई अशोक सिंह, एसआई उमेश यादव, लेखपाल सम्भू, लेखपाल रवि वर्मा सहित पुरी मोतीपुर पुलिस टीम व मिहींपुरवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह सहित काफी संख्या में व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।