योगी का अखिलेश पर वार, अब “इकाना” को किया “अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम”

लखनऊ ; राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इकाना स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले है प्रदेश की योगी सरकार ने स्टेडियम को लेकर बड़ा फेसला लेते हुए नाम का बदलाव कर दिया है। अब इकाना स्टेडियम को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ में 24 साल के बाद हो कल हो रहे अंतर्राष्टीय मैच से पहले आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्टीय स्टेडियम” कर दिया है।
राज्यपाल राम नाईक के अनुमोदन के बाद यूपी सरकार ने शाम को स्टेडियम का नाम बदले जाने की घोषणा की।भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच कल लखनऊ में एक दिवसीय मैच होने जा रहा है।दोनो टीमे आज लखनऊ पहुंच गयीं हैं।
इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में हुआ और अखिलेश यादव ने इसका नाम “इकाना” स्टेडियम रखा था।

भारत व वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंची, महापौर ने किया स्वागत
भारत-वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। दोनों टीमें नवनिर्मित इकाना स्टेडियम में 06 नवम्बर को टी-20 मैच खेलेंगी। इस स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। राजधानी में 27 वर्षों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी-20 मैच इकाना स्टेडियम में 06 नवम्बर को खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें सोमवार को अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिये लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। स्वागत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों को लखनऊ के हयात होटल में पहुंचाया गया। यहां भी दोनों टीमों का स्वागत हुआ।
खिलाड़ियों के दीदार के लिए दर्शकों की भीड़
प्रदेश में नवनिर्मित स्टेडियम में आयोजित मैच को लेकर हर कोई उत्साहित है। अमौसी एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के दीदार के लिये सुबह से ही प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि खिलाड़ियों के समीप पहुंचना मुश्किल होता है तो इस दशा में उनके प्रशंसक दूर से ही हाथों से इशारा करते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी इशारे-इशारे में उनके वेलकम को स्वीकार किया। वहीं, एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी, अधिकारी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।
स्टेडियम में सामान ले जाने पर प्रतिबंध
सुरक्षा को लेकर स्टेडियम मैनेजमेंट ने कड़े इंतजाम किए हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह निराशा भरी खबर हो सकती है। इकाना स्टेडियम के मीडिया अधिकारी पवन की मानें तो कोई भी सामान अंदर नहीं जाएगा, जिसे दूर तक फेंक जा सके। यह व्यवस्था सुरक्षा को देखते हुए की गई है।
दीपावली और टी-20 मैच लखनऊ पुलिस के लिए चुनौती, अतिरिक्त फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपराधों का ग्राफ बढ़ने के साथ ही लखनऊ पुलिस के लिए त्योहार के बीच क्रिकेट का टी-20 मैच चुनौती पूर्ण कार्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी भी इसे चुनौतीपूर्ण कार्य बताते हुए दावा करते हैं कि हाल दिनों में जिस तरह से अपराध हुए हैं, उनको नजरअंदाज करते हुए हमारी पुलिस कमर कस चुकी है।
उन्होंने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बाचतीत में बताया कि त्योहार के बीच क्रिकेट मैच को सफल बनाना यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्रिकेट स्टेडियम के भीतर और लखनऊ शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्रों में संगठित समाज सेवक व पुलिस वालिंटियर्स की मदद ली जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार का माहौल न बिगड़े। उन्होंने बताया कि त्योहार पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए स्थानीय एलआईयू को भी लगाया गया है। साथ ही एटीएफ की भी मदद ली गई है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र में एसटीएफ और सर्विलांस की टीम सक्रिय रहेगी।
एसएसपी ने बताया कि इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले टी-20 मैच को लेकर सटोरिये भी सक्रिय हो चुके हैं। इन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर टिकट की कालाबाजारी रोकने की भी तैयारी की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें