Petrol Diesel Price Today Haryana : पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में आज क्‍या है रेट

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today Haryana) में फिर बढोतरी हुई है, आज प्रदेश के 3 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये से महंगा मिल रहा है.

चंडीगढ़: देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. आज यानी 30 सितंबर को पेट्रोल-डीजल दोनों ईंधन की खुदरा कीमतों में (Fuel Price Crude Oil) बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा में आज पेट्रोल 0.25 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 98.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत में 0.30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद प्रदेश में डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 

इसके अलावा सूबे में तीन जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर मिल रहा है. भिवानी में पेट्रोल आज 1 रुपये महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फतेहाबाद में पेट्रोल 0.08 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं सिरसा में भी पेट्रोल 0.55 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद सिरसा में पेट्रोल की कीमत 101.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Price Today) में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.61 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल 89.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. 

पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक