हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड के दो आरोपी अरेस्ट , पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर और जयपुर में अनेक स्थानों पर दबिश दी तब जाकर दो हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. 

इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. सूत्रों की मानें तो जयपुर के शातिर बदमाश प्रदीप के कहने पर हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या की गई. हिस्ट्रीशीटर अजय यादव ने जेल में बंद अपनी गैंग के अनेक साथियों को छुड़ाने का वादा किया था और फिर बाद में वादे से मुकर गया. 

इसके चलते अजय यादव की गैंग के ही जेल में बंद एक सदस्य ने बदमाश प्रदीप से संपर्क कर अजय से बदला लेने के लिए कहा. जिसके बाद प्रदीप के कहने पर हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या की गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक