मार्क जुकरबर्ग का ऐलान, Facebook की पहचान अब ‘Meta’ नाम से होगी

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने रिब्रांडिंग की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना नाम बदल लिया है। फेसबुक को अब दुनिया ‘मेटा’ नाम से जानेगी। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को इसका ऐलान किया। पिछले काफी समय से चर्चाएं तेज थी कि फेसबुक के नए नाम पर विचार किया जा रहा है और गुरुवार को एक बैठक के दौरान जुकरबर्ग ने इसका ऐलान भी कर दिया। नए नाम का ऐलान करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर मेटावर्स एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा।

कनेक्ट इवेंट में फेसबुक के नए नाम का ऐलान हुआ। इस दौरान फेसबुक की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “फेसबुक का नया नाम मेटा होगा। मेटा मेटावर्स बनाने में मदद करेगा। एक ऐसी जगह जहां हम खेलेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे। सामाजिक जुड़ाव के अगले चैप्टर में आपका स्वागत है।” ट्विटर पर फेसबुक की ओर से 15 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया गया है। इस वीडियो में मेटा का लोगो भी जारी किया गया है। वर्टिकल आठ (8) के तर्ज पर मेटा का लोगो ब्लू कलर में जारी किया गया है।

बता दें कि जुकरबर्ग लंबे समय से फेसबुक की रिब्रांडिंग करना चाह रहे थे। फेसबुक का लक्ष्य केवल सोशल प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि मेटावर्स कंपनी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करना है। इसी कदम में कंपनी का नाम मेटा रख गया है। फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा। जुकरबर्ग इसे ‘मेटावर्स’ कहते हैं।