विदेश से रायपुर पहुंचे 150 लोगों की नहीं हुई कोरोना जांच !

-सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ, लोकेशन न मिलने से प्रशासन में हड़कंप

रायपुर । विदेश से राजधानी रायपुर पहुंचे 150 लोगों की कोरोना जांच नहीं हुई है। इन लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। किसी की भी लोकेशन नहीं मिल रही। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इनकी ट्रेसिंग के लिए जिला पुलिस प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका निगम रायपुर के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करने का आदेश दिया है।
ट्रेसिंग के बाद सभी को होम आइसोलेट किया जाना है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 46 नए मरीज सामने आए। 11 हजार कोरोना टेस्टिंग में ये नए मरीज मिले। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 330 हो गई है। रायगढ़ प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पाट बनता जा रहा है। इस जिले से कोरोना के 14 नए केस सामने आये हैं।

रायपुर में सोमवार को 7 नए मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिले में 7 नए मरीज मिले हैं। जांजगीर में 6 और सूरजपुर में 4 नए मरीज मिले हैं। रायगढ़ जिले में 67 और रायपुर में 66 एक्टिव मरीज हो गए हैं।